IND vs PAK: हो जाइए तैयार, 5 अक्टूबर को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, कोलंबो में होगा मैच

IND vs PAK: एशिया कप में भारत ने 3 बार पाकिस्तान को हराया और चैंपियन बन गई. अब 5 अक्टूबर को एक बाऱ फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आएंगी.

IND vs PAK: एशिया कप में भारत ने 3 बार पाकिस्तान को हराया और चैंपियन बन गई. अब 5 अक्टूबर को एक बाऱ फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आएंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India and Pakistan will again face each other in the Womens World Cup on October 5

India and Pakistan will again face each other in the Womens World Cup on October 5 Photograph: (social media)

India VS Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराकर खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए और तीनों में ही भारत ने बाजी मारी. भले ही एशिया कप का रोमांच खत्म हो गया हो, लेकिन अब 30 सितंबर से ICC वुमेन्स वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, जहां एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा.

Advertisment

5 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए, जिसने फैंस को खूब रोमांचित किया. अब एशिया कप खत्म होने पर आप मायूम मत होइएगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद अब महिला टीम एक्शन में नजर आने वाली है. जी हां, 30 सितंबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला विश्व कप खेला जाना है. यानि एशिया कप खत्म होने के बाद एक और बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा.

इस इवेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. मगर, टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जो 5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा. इस बार भारत की बेटियां पाकिस्तान को मजा चखाने मैदान पर उतरेंगी.

11-0 का है हेड टू हेड

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिलाओं के टीम खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें सारे ही मैच भारत ने जीते हैं. पाकिस्तान की महिला टीम एक भी बार भारत को हरा नहीं सकी है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि 5 अक्टूबर को भारत की बेटियां पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार हैं.

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम

 प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी.

ये भी पढ़ें:FINAL मैच में शिवम दुबे को पहला ओवर देने का फैसला किसका था? कप्तान सूर्या ने बताया नाम

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की फाइनल में हुई चांदी, प्राइजमनी के साथ मिली दमदार SUV, जानिए कितनी है कीमत

एशिया कप भारत-पाकिस्तान Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment