India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगी ऋषभ पंत की टीम

India A vs South Africa A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

India A vs South Africa A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDA vs SAA south africa captain won toss opt bowl first

INDA vs SAA south africa captain won toss opt bowl first

India A vs South Africa A: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीकी कप्तान Marques Ackerman ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई है.

Advertisment

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

भारत की ए टीम और साउथ अफ्रीका की ए टीम के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. आपको बता दें, इस सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की थी. अब दूसरे मैच में भी भारत जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. जबकि मेहमान अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका ए (प्लेइंग इलेवन): जॉर्डन हरमन, लेसेगो सेनोकवाने, टेम्बा बावुमा, जुबैर हमजा, मार्केस एकरमैन (कप्तान), कॉनर एस्टरहुइज़ेन (डब्ल्यू), तियान वैन वुरेन, काइल सिमंड्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, त्शेपो मोरेकी, ओकुहले सेले

भारत ए (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें:IND vs AUS 4th T20I: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी-20 मैच? यहां FREE में देख सकेंगे LIVE

ऐसी हैं दोनों टीमों

भारत ए टीम: केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ध्रुव जुरेल, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आकाश दीप, गुरनूर बराड़, मानव सुथार, देवदत्त पडिक्कल

दक्षिण अफ्रीका ए टीम: जॉर्डन हरमन, लेसेगो सेनोकवाने, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, मार्केस एकरमैन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), तियान वान वुरेन, प्रेनेलन सुब्रायन, त्शेपो मोरेकी, लुथो सिपाम्ला, ओकुहले सेले, जेसन स्मिथ, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, मिहलाली मपोंगवाना, कोडी यूसुफ

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: भारत को उसके घर में हराने के लिए स्पेशल तैयारी से आ रहे हैं टेम्बा बावुमा, बताई क्या है उनकी स्ट्रेंथ

Rishabh Pant india A vs south africa A
Advertisment