INDA vs BANA: सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

INDA vs BANA: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और बांग्लादेश की टीमों का आमना-सामना हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है.

INDA vs BANA: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और बांग्लादेश की टीमों का आमना-सामना हो रहा है. जहां, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDA vs BANA Toss update

INDA vs BANA Toss update

INDA vs BANA: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए नॉकआउट राउंड तक पहुंच गया है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे, तो सिक्का भारत के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Advertisment

कहां लाइव देख सकते हैं मैच?

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं. इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 और Ten 1 HD चैनलों पर होगा. वहीं, Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी अपडेट्स देख सकते हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बांग्लादेश ए : हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम महेरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल

भारत ए : प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत ए टीम: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल

बांग्लादेश ए टीम: हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम महेरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, टोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी

ये भी पढ़ें: Ashes Record: ये हैं एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जानिए किस नंबर पर हैं मिचेल स्टार्क

vaibhav suryavanshi Asia Cup Rising Stars 2025
Advertisment