/newsnation/media/media_files/2025/11/21/ind-a-vs-ban-a-super-over-2025-11-21-18-47-13.jpg)
ind a vs ban a super over
INDA vs BANA: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दोहा में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश के दिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का खेल दिखाया. मगर, फिर भारतीय टीम भी 195 रन ही बना सकी और ये मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा है. अब फाइनलिस्ट टीम का फैसला सुपर ओवर में होगा.
पारी की आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला सेमीफाइनल मैच सुपर ओवर में पहुंचा. दरअसल, 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को जीतने के लिए 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, लॉन्ग-ऑन पर गलत टाइमिंग से थ्रो किया गया, जिसका फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने की कोशिश की, थ्रो कीपर के पास गया और वह खेल कुछ समझ ही नहीं पाया, उसने रन आउट करने की कोशिश तो की, लेकिन अंडर-आर्म से गेंद स्टंप्स पर लगी और रन आउट होते-होते रह गया.
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मौके को भुनाया और तीसरे रन को पूरा किया. ऐसा होता देख ड्रेसिंग रूम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, क्योंकि मैच यहां से सुपर ओवर में पहुंच गया. जबकि बांग्लादेश की टीम में निराशा नजर आई, क्योंकि उन्होंने जीते-जिताए मैच के फैसले को सुपर ओवर तक जाने दिया.
सुपर ओवर में जारी रहा रोमांच
भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेले गए सुपर ओवर मैच का सुपर ओवर भी बेहद रोमांचक रहा. सुपर ओवर में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई, लेकिन टीम खाता ही नहीं खोल पाई. इसलिए बांग्लादेश की टीम जब जीतने के लिए उतरी, तो उनके सामने सिर्फ एक रन का ही लक्ष्य था. हालांकि, बांग्लादेश ने भी पहला विकेट गंवाया, लेकिन फिर कप्तान अकबर अली आए और अपनी टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और आतिशी पारी, सेमीफाइनल में इतने रन बनाकर हुए OUT
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us