IND W vs SLW: पांचवें टी-20 में भारत की बेहद खराब शुरुआत, 41 रन में ही गंवा दिए इतने विकेट

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी पहले बल्लेबाजी करने आई है. जहां, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी पहले बल्लेबाजी करने आई है. जहां, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs SLW team india had poor start losing 3 wickets for 41 runs during fifth t20i

IND W vs SLW team india had poor start losing 3 wickets for 41 runs during fifth t20i Photograph: (X/BCCI WOMEN)

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही सीरीज का पांचवां मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. श्रीलंका ने कसी हुई गेंदबाजी की है, जिसके चलते भारत ज्यादा रन भी नहीं बना सका और महज 41 के स्कोर पर ही टीम ने अपने 3 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है.

Advertisment

टीम इंडिया ने 41 रन पर गंवा दिए 3 विकेट

श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पांचवें टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. भारत ने दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट शैफाली वर्मा के रूप में गंवा दिया, जो सिर्फ 5(6) रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद डेब्यूडेंट जी कमलिनी भी टिक नहीं पाईं और 12 रन बनाकर चलती बनीं. हरलीन देओल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा, जो महज 13(11) रन बनाकर आउट हुईं. इस तरह टीम इंडिया ने 6.2 ओवरों में 41 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए.

हरमनप्रीत कौर ने ओवर को बनाया बड़ा

नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आईं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आते ही चौकों की बारिश कर दी. 8वें ओवर में इनोका रानावीरा के खिलाफ हरमन ने 3 चौके लगाए, जिसमें भारत ने कुल 14 रन बटोरे. इस तरह ये एक बड़ा ओवर साबित हुआ, जिससे भारत के स्कोर को हरमन ने तेजी से आगे बढ़ाने में मदद की.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: RCB और DC को लगा बड़ा झटका, एलिस पेरी समेत 3 खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल से हुईं बाहर

IND W vs SL W
Advertisment