IND W vs SL W: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी है.

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs SL W team india won toss opt bowl first today match playing 11

IND W vs SL W team india won toss opt bowl first today match playing 11

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो श्रीलंका के पक्ष में गिरा. जहां, श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय क्रिकेट टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से जी कमलिनी को डेब्यू कैप सौंपी गई है.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पांचवें टी-20 मैच में टॉस जीतकर चमारी अट्टापट्टू ने गेंदबाजी चुनी. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. लंकाई कप्तान ने टॉस के दौरान बताया कि वह प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ उतर रही हैं. दो बदलाव में इनोका राणावीरा टीम में वापस और मालशा शेहानी और काव्या कविंदी की जगह मल्की मदारा टीम में वापस आई हैं.

वहीं, टॉस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया की वह प्लेइंग-11 में 2 बदलाव के साथ उतर रही हैं. स्मृति और रेणुका को आराम दिया गया है. कमलिनी डेब्यू करने वाली हैं और स्नेह राणा वापस आ गई हैं.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका महिला: हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा

भारत महिला: शैफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी

ऐसी हैं दोनों टीमें

श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, काव्या कविंदी, निमाशा मदुशानी, मल्की मदारा, शशिनी गिम्हानी, विशमी गुणरत्ने, इनोका राणावीरा

भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, जेमिमा रोड्रिग्स, जी कमलिनी, क्रांति गौड़, स्नेह राणा

4-0 से आगे है टीम इंडिया

5 मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती चारों ही मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में भारत के पास इस सीरीज में 4-0 की बढ़त मौजूद है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच यदि भारत जीत लेता है, तो वह सीरीज में 4-0 की बढ़त बना लेगा. जबकि श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: T20 Rankings: शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ने मचाया धमाल, टी20 रैंकिंग में हासिल किया खास मुकाम

IND W vs SL W
Advertisment