IND W vs SL W: 21 दिसंबर से मैदान पर उतरेंगी स्मृति मंधाना, ये विदेशी टीम होगी सामने

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम 21 दिसंबर से एक्शन में नजर आने वाली है. आइए आपको पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी.

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम 21 दिसंबर से एक्शन में नजर आने वाली है. आइए आपको पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs SL W Schedule

IND W vs SL W Schedule

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक ब्रेक के बाद अब दोबारा एक्शन में नजर आने वाली है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 में मिली खिताबी जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी. अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है. इससे पहले आइए बताते हैं कि मैच कब-कब और कहां-कहां खेले जाएंगे.

Advertisment

भारत-श्रीलंका के बीच होगी 5 मैचों की टी-20  सीरीज

साल 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में जून महीने में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है, जिसकी तैयारी के लिहाज से ये टी-20 सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है. सीरीज का पहला टी-20 मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 23 दिसंबर को सेम वेन्यू पर खेला जाएगा. जबकि आखिरी के 3 मैच क्रमश: 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को तिरुवंतपुरम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: कितनी तारीख से खेला जाएगा एशेज सीरीज का तीसरा मैच? इंग्लैंड के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

स्क्वाड का अभी नहीं हुआ है ऐलान

IND W vs SL W के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने घरेलू सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की, जिसके फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई. 2 नवंबर को मिली खिताबी जीत के बाद से ही टीम इंडिया ब्रेक पर है. अब देखने वाली बात होगी की टीम में  किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

IND W vs SL W Head to Head Record

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ 5 मैच ही जीतने में सफल रही है. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने लगाई PAPARAZZI की क्लास, गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी पर हुए भयंकर नाराज

SL W vs SA W
Advertisment