New Update
/newsnation/media/media_files/2025/12/31/harmanpreet-kaur-2025-12-31-10-53-28.jpg)
Harmanpreet Kaur Photograph: (X/BCCI Womens)
IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका की टीम 160 रन बना पाई और 15 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम योगदान दिया. उन्होंने भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.
Advertisment
हरमनप्रीत कौर ने खेली शानदार पारी
हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. ये कप्तान हरमन की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15वीं फिफ्टी थी. इस मैच में कौर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए.
हरमन ने इस मैच में 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 आतिशी चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.14 का रहा. इस पारी के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हरमन ने इस मैच में 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 आतिशी चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.14 का रहा. इस पारी के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
A captain's knock! 🫡#TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur is the Player of the Match for her defining innings of 6️⃣8️⃣(43) 🔥
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/YwSTQ4PA4D
हरमन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इसके साथ ही हरमन ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. कौर भारतीय महिला टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाली संयुक्त रूप से नंबर 1 खिलाड़ी बन गई हैं.
मिताली के रिकॉर्ड की हरमन ने की बराबरी
हरमनप्रीत कौर ने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की है. मिताली और हरमन ने 12-12 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है, जबकि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ये कारनामा 8-8 बार कर चुकी हैं.
Captain Harmanpreet Kaur 💙@BCCIWomen@mipaltanpic.twitter.com/wfCMho0Msb
— I ❤️ Hrithik Roshan (@Hrithikdbest) December 30, 2025
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड
- 12 - हरमनप्रीत कौर
- 12 - मिताली राज
- 8 - शैफाली वर्मा
- 8 - स्मृति मंधाना
ये भी पढ़ें : IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनी महिला खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us