/newsnation/media/media_files/2025/12/28/ind-w-vs-sl-w-forth-t20i-live-streaming-india-vs-sri-lanka-match-when-where-and-how-to-watch-live-2025-12-28-11-27-08.jpg)
ind w vs sl w forth t20i live streaming india vs sri lanka match when where and how to watch live
IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत ने शुरुआती 3 मैचों को जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है. अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज, 28 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत-श्रीलंका के चौथे टी-20 मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकेंगे चौथा टी-20?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी-20 मैच 28 दिसंबर यानि आज खेला जाएगा. ये मैच भी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. INDW vs SLW के बीच चौथा टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी.
Get ready for the 𝐇𝐀𝐑-𝐌𝐎𝐍𝐒𝐓𝐄𝐑 show! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2025
India's World Cup winning skipper #HarmanpreetKaur is back, geared up to chase third glory with @mipaltan in TATA WPL Season 4! 💙🏆#TATAWPL 👉 STARTS 9th JAN, 6.30 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/RbgwPZB9as
कहां FREE में देख सकेंगे मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी-20 मैच आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल और लैपटॉप पर देख सकते हैं. इसके लिए क्रिकेट फैंस को अपने फोन में जियो हॉट स्टार ऐप डाउनलोड करना होगा.
टीम इंडिया ने 3-0 से जीत ली है सीरीज
श्रीलंका के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर ली है. अब चौथे मुकाबले में जहां श्रीलंका की टीम सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया अपनी बढ़त को 4-0 में तब्दील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, नंबर-1 पर हैं शुभमन गिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us