IND W vs SL W: भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs SL W

IND W vs SL W

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.

Advertisment

भारत और श्रीलंका दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ओस, इसलिए वो चेज करना चाहती हैं. स्नेह राणा और अंरुधति रेड्डी की जगह रेणुका और दीप्ति शर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंका की कप्तान अथापत्थु ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करने चाहती थीं, लेकिन अपने गेंदबाज पर भरोसा जताया है है कि वो अच्छा काम करेंगे. श्रीलंका की प्लेइंग 11 में कुल 3 बदलाव हुए हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.

श्रीलंका की प्लेइंग 11: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी.

टीम इंडिया के पास है 2-0 की लीड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज किया था. अब तीसरा टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त लेना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के मैच में हुआ बड़ा हादसा, स्टार खिलाड़ी हुआ बुरी तरह जख्मी, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

ind-vs-sl IND W vs SL W
Advertisment