/newsnation/media/media_files/2025/10/05/ind-w-vs-pak-w-2025-10-05-19-15-55.jpg)
IND W vs PAK W Photograph: (Social Media)
IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 247 रनों पर सिमट गई. पहली बार वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम ऑलऑउट हुई है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए हरलीन देयोल ने 46 रनों की पारी खेलीं. जबकि ऋचा घोष ने आखिरी में 35 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए.
पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर पाईं
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीकठाक रही. पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. फिर स्मृति मंधाना 32 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद प्रतिका रावल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा.
प्रतिका रावल ने 37 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हरलीन देवोल और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौंट गईं.
हरलीन देयोल ने खेली 46 रनों की पारी
इसके बाद एक अच्छी पारी खेलकर हरलीन देयोल आउट हुईं. उन्होंने 65 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 गेंद पर 32 और दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों पर 25 रन बनाईं.
ऋचा घोष ने खेली अच्छी पारी
इसके बाद स्नेह राणा ने 33 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुईं. इसके आखिरी में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेलीं और भारत के स्कोर को 247 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट चटकाईं. सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए. जबकि नाशरा संधू और रमीन शमीम को 1-1 सफलता मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पाकिस्तान महिला: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
भारत महिला : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
यह भी पढ़ें: IND W vs PAK W: क्या पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस के दौरान की चीटिंग? VIDEO में खुद देखें पूरी सच्चाई
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 पर भारतीयों का कब्जा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us