IND W vs AUS W: टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा एकमात्र टेस्ट

IND W vs AUS W: बीसीसीआई महिला द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है.

IND W vs AUS W: बीसीसीआई महिला द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
India Women team squad

India Women team squad Photograph: (X/ICC)

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टेस्ट मैच खेलने वाली है. उसके लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को दी गई है, जबकि स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तान बनाया गया है. टीम का ऐलान बीसीसीआई महिला एक्स अकाउंट से पोस्ट कर किया गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ पर्थ में टेस्ट मैच खेलेगी. ये टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.

Advertisment

टीम इंडिया में मिला 2 विकेटकीपर को मौका

इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी जगह मिली है, जिसमें टीम की प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और वनडे वर्ल्ड कप 2025 की टीम में मौजूद उमा छेत्री को मौका दिया गया है. इसके अलावा टीम में बतौर पेस ऑलराउंडर अमनजोत कौर को मौका दिया गया है.

प्रतिका रावल की चोट के बाद टीम में वापसी

इसके साथ ही टीम में उस खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन सेमीफाइनल से पहले चोट के चलते उसे बाहर होना पड़ गया था. अब प्रतिका रावल चोट से पूरी तरह उभर चुकी है और उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है.

सियाली सतघरे को भी टीम में रखा गया है. टीम में वैष्णवी शर्मा, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा के रूप में तीन प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को रखा गया है. पेस गेंदबाजों की बात करें तो उनमें क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर भी मौजदू हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा और हरलीन देओल को भी मौका दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायाली सतघरे.

ये भी पढ़ें : UPW vs GG WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 45 रनों से चटाई धूल, राजेश्वरी गायकवाड़ ने चटकाए 3 विकेट

Team India Squad IND-W vs AUS-W
Advertisment