Advertisment

Riyan Parag: जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते ही रियान पराग के नाम जुड़ जाएगी ये उपलब्धि

Riyan Parag: आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. डेब्यू करते ही उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Riyan Parag

IND vs ZIM: रियान पराग के नाम जुड़ जाएगी ये उपलब्धि ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Riyan Parag: भारत के घरेलू क्रिकेट में साल 2023 में अगर किसी खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था तो नाम था रियान पराग का. 2023 से पहले लगातार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे रियान ने 2023 में जैसे खुद को पूरी तरह बदल देने की ठानी थी और उन्होंने इसे अपने प्रदर्शन से साबित भी किया. देवधर ट्रॉफी हो. दिलीप ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी या फिर रणजी ट्रॉफी रियान पराग इन सभी प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहे. बतौर गेंदबाज भी उन्हें काफी सफलता मिली थी. इसके बाद आया आईपीएल 2024 जिसमें रियान ने लगातार अच्छी पारियां खेली और अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने में मजबूत भूमिका निभाई. 

टीम के टॉप स्कोरर रहे 

आईपीएल 2024 में रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए पराग आईपीएल में आरआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनवाने वाले बल्लेबाज रहे. पूरे टूर्नामेंट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले पराग सीजन के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे. 16 मैचों की 14 पारियों में पराग ने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 था. इस प्रदर्शन के बाद उनका भारतीय टीम के लिए चयन तय माना जा रहा था. 

रियान के नाम जुड़ेगी ये उपलब्धि

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद पराग का चयन भारतीय टीम में तय माना जा रहा था और ऐसा हुआ भी है. वे जिंबाब्वे के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिए गए हैं. रियान पराग का प्लेइंग XI में चुना जाना भी तय माना जा रहा था. पराग जिंबाब्वे के खिलाफ जैसे ही डेब्यू करेंगे उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी. वे असम राज्य से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. पिछले 2 साल में जिस तरह का प्रदर्शन पराग का रहा है उसे देखते हुए उन्हें लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है.  

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: टी 20 विश्व कप इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं जसप्रीत बुमराह

Source : Sports Desk

ZIM vs IND IND vs ZIM Riyan Parag Sports News Hindi IND vs ZIM riyan parag Indian Cricket team Cricket News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment