/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/02/jasprit-bumrah-46.jpg)
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास ( Photo Credit : Social Media )
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की दमदार पारी के दम पर 176 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई. भारत की इस खिताबी जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे. पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली साबित हुए बुमराह ने भारत को विश्व कप दिलाने के साथ ही एक अनोखा इतिहास बनाया है और ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह पूरे टी 20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हुए. उनकी आग उगलती गेंदो पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होता रहा और हर मैच में भारत की जीत में वे बड़े फैक्टर साबित हुए.
टूर्नामेंट में 8 मैचों में बुमराह ने 29.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 124 रन देकर 15 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.17 रही और टूर्नामेंट में किसी भी दूसरे गेंदबाज से बेहतर रही. यही वजह थी भारत की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. टी 20 विश्व कप इतिहास में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले गेंदबाज हैं.
पिछले 8 एडिशन के प्लेयर ऑफ द मैच
- 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में शाहिद अफरीदी (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
- 2009 में खेले गए दूसरे टी 20 विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
- 2010 में खेले गए तीसरे टी 20 विश्व कप में केविन पीटरसन (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज थे.
- 2012 में खेले गए चौथे टी 20 विश्व कप में शेन वॉटसन (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
- 2014 में खेले गए 5 वें टी 20 विश्व कप में विराट कोहली (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे
- 2016 में खेले गए छठे टी 20 विश्व कप में विराट कोहली (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
- 2021 में खेले गए 7 वें टी 20 विश्व कप में डेविड वॉर्नर (बल्लेबाज) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
- 2022 में खेले गए 8 वें टी 20 विश्व कप में सैम करन (ऑलराउंडर) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM : जिम्बाब्वे दौरे से पहले चमकी 3 IPL स्टार्स की किस्मत, टीम इंडिया में हुए शामिल
Source : Sports Desk