/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/harare-pitch-68.jpg)
IND vs ZIM Pitch Report( Photo Credit : Social Media)
IND vs ZIM Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. अभी दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच को खत्म हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और शाम 4.30 बजे से दूसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा. इस मैच को हर हाल में शुभमन गिल एंड कंपनी जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में पिच का महत्व काफी अधिक हो जाता है. आइए आपको बताते हैं दूसरे मैच में पिच का मिजाज कैसा रह सकता है...
कैसी रहेगी हरारे की पिच?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 156 रन. हरारे में अब तक 51 टी20 मैच खेले गए, जिसमें 30 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है और 20 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, लेकिन वहां बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. जहां, 20 ओवर में जिम्बाब्वे के 9 विकेट गिरे, वहीं भारतीय टीम तो ऑलआउट ही हो गई.
कैसा रहेगा आज हरारे का मौसम?
आज यानि 7 जुलाई को जिम्बाब्वे का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है. यहां बारिश की बिलकुल भी प्रिडिक्शन नहीं है. तापमान 25 डिग्री से 8 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर से 9 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 21 से 33% तक रह सकती है. अब जबकि मौसम साफ रहेगा, तो भारत-जिम्बाब्वे के बीच अहम मैच खेला जा सकता है.
दूसरे टी-20 मैच में भारत-जिम्बाब्वे की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-इलेवन
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : वेसली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा.
भारतीय क्रिकेट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़
Source : Sports Desk