New Update
IND vs ZIM( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ZIM( Photo Credit : Social Media)
IND vs ZIM 3rd ODI: भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राहुल लगातार तीसरे मुकाबले में टॉस जीते हैं. इस मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) आवेश खान (Avesh Khan) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने भी आज के मुकाबले में दो बदलाव किए हैं. रिचार्ड नगारवा और टोनी मुनयोंगा को टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
टीम इंडिया: 11: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपक्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान.
जिम्बाब्वे: रेगिस चाकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), ताकुड्जवानाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा. रियान बर्ल, ल्यूक जोंग्वे, ब्रैड इवांस, रिचार्ड नगारला, विक्टर न्याउची.
टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. भारत की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं. हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल धवन के साथ ओपनिंग करने आए थे, लेकिन जल्दी अपना विकेट गंवा दिए थे. दीपक चाहर (Deepak Chahar) आवेश खान (Avesh Khan) की भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan)को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Asia Cup: 'कोहली को हल्के में...', पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी टीम को दी चेतावनी
ऐसा माना जा रहा था कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद की डेब्यू हो सकती है, लेकिन अभी इन दोनों खिलाड़ियों का अपने डेब्यू का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: यह खिलाड़ी IPL में रोहित की लगाता है नैया पार, एशिया कप में साबित होगा ट्रंप कार्ड