ind vs wi you can watch first test match on jio cinema( Photo Credit : Social Media)
WI vs IND : भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका विंडसर पार्क में खेला जाएगा. ये दोनों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा हैं. इसलिए दोनों ही टीमें इसे जीतने के लिए बेस्ट के साथ मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको WI vs IND के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के मुकाबलों से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं की आप कब, कहां और कितने बजे से ये मैच देख सकते हैं...
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दोनों ही टेस्ट मैच शाम को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे और अगले दिन सुबह 3:30 बजे खत्म होंगे.
कहां देख सकते हैं मुकाबले ?
WI vs IND के मुकाबले आपको हॉटस्टार या सोनी लिव पर देखने को नहीं मिलेंगे. बल्कि गुडन्यूज ये है की आप वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले सभी मुकाबलों का लुफ्त फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
इस दौरे पर कुल कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया ?
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20I मैच खेलने हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से, वनडे सीरीज 27 जुलाई से और टी-20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी.
कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज टीम : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रिफर, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गेब्रियल, जैसन होल्डर, केमार रोच और जोमेल वरिकन.
ये भी पढ़ें : सावधान !! धोनी को हो रहा है भारी नुकसान, करोड़ों का फायदा उठाने से चूक रहे हैं माही