Advertisment

IND vs WI : Virat Kohli का 100वां वन डे, K L Rahul की वापसी

आज के मैच में दर्शकों की नजर पूरी तरह से विराट कोहली पर बनी रहेगी, क्यूंकि आज विराट कोहली अपना 100 वां वन डे मैच खेलने वाले हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
IND vs WI

IND vs WI( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

आज भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा मैच खेला जाना है. पहले मुकाबले ने भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का दूसरा वन डे मैच खेला जाएगा. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत ये सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरी तैयारी में है. आज के मैच में दर्शकों की नजर पूरी तरह से विराट कोहली पर बनी रहेगी, क्यूंकि आज विराट कोहली अपना 100 वां वन डे मैच खेलने वाले हैं. कोहली घरेलू सरजमीं पर 100 वनडे मुकाबला खेलने वाले महज पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. 

आपको बता दें कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी (127), युवराज सिंह (108) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. वैसे तो विराट ने पिछले मैच में विराट पारी नहीं खेली थी, लेकिन आज के मुकाबले में विराट कोहली से उनके फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद है. आपको बता दें पिछले मैच में विराट ने 4 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली थी. इतने खराब प्रदर्शन के बाद दर्शकों को उनसे आज के मैच में काफी उम्मीद है. देखना यह है कि क्या आज विराट के बल्ले से विराट पारी निकलती है या नहीं. 

पहले वन डे की बात करें तो युजवेंद्र चहल और सुंदर ने शानदार गेंदबाजी कर 4 और 3 विकेट अपने नाम किए थे. इसके साथ- साथ भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी प्रसिद्ध किशन ने 2 विकेट चटकाए थे. जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 176 रन ही बना सकी. और फिर उसके बाद रोहित शर्मा के बल्ले से 60 रनों की तूफानी पारी निकली. साथ ही ईशान किशन भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : आज मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा भारत

अब आज के मैच को लेकर बड़ी खबर ये है कि उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) वापस आ रहे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें किस क्रम पर खिलाते हैं. आज उनका क्या प्रदर्शन रहता है. हालांकि बात तो शिखर धवन को भी लेकर आज के मैच के लिए उठ रही थी, लेकिन चुकी उनकी कोरोना रिपोर्ट कल ही निगेटिव आई है इसलिए उनका आज का मैच खेलना संभव नहीं है. 

Source : Sports Desk

king kohli ind wi live score kohli 100th home odi ind vs wi 2nd odi Ind Vs Wi ind vs wi 2nd odi live score Hitman Rohit Sharma Virat Kohli 2nd odi ind vs wi
Advertisment
Advertisment
Advertisment