IND vs WI: सूर्यकुमार ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, कोहली-रोहित हुए पीछे

IND vs WI 3rd T20, Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 13 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi surya kumar yadav fastest 100 sixes in t20i virat rohit

ind vs wi surya kumar yadav fastest 100 sixes in t20i virat rohit( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI 3rd T20, Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 13 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-1 पर है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत की जीत सुनिश्चित की. इसी के साथ सूर्यकुमार ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये ऐसा रिकॉर्ड है कि सूर्यकुमार यादव भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत

बना दिया शानदार रिकॉर्ड

दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल 83 रनों की पारी में 4 छक्के लगाए. जिसके बाद वो सबसे कम पारी में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. भारत के पहले और विश्व के दूसरे बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने ये कारनामा किया है. 100 छक्कों के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 पारियां ही लीं. हालांकि ओवरऑल छक्कों की बात करें तो वहां पर रोहित शर्मा का कब्जा है. रोहित ने 182 कुल टी20 क्रिकेट में छक्के लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव की अगर ये कल पारी नहीं आई होती तो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती थी. कल भारत को मुकाबला जीतना जरूरी था.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 182 रोहित शर्मा  (भारत)
  • 173 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
  • 125 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 
  • 124 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
  • 123 पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
  • 120 इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
  • 117 विराट कोहली (भारत)

Source : Sports Desk

record 100 sixes Ind Vs Wi SURYAKUMAR YADAV Rohit Sharma t20 international indian batsman
      
Advertisment