/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/ind-vs-wi-1686583111-11.jpg)
ind vs wi series shami and siraj will key bowler for team india( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया इस समय आराम पर है. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ टीम का दौरा शुरू हो जाएगा. इस दौरे पर टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे के साथ 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. उम्मींद करते हैं कि टीम इंडिया इस सीरीज में शानदार जीत अपने नाम दर्ज करेगी. क्योंकि इसके बाद टीम को एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 खेलना है. टीम अगर जीत नहीं सकी तो फिर आत्मविश्वास टीम का कमजोर रह सकता है. इसलिए रोहित एंड कंपनी को अपनी पूरी जान लगानी ही होगी. आपको उन दो गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो इस सीरीज में कमाल कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में गदर ही मचा दिया था. 17 मैचों में 28 विकेट्स अपने नाम कर लिए थे. साथ में 2 बार 4 विकेट भी झटक लिए थे. लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो शमी थके-थके नजर आए. अब एक महीने के आराम के बाद शमी एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :Shardul Thakur Net Worth : IPL में मोटी सैलरी लेते हैं 'लॉर्ड' शार्दुल, सालाना कमाई जान उड़ जाएंगे होश
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज की टीम हालांकि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं जा सकी. लेकिन इस बड़े गेंदबाज ने अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया. 14 मैचों में 19 विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किए थे. इसके अलावा 1 बार 4 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि मोहम्मद सिराज के लिए फिटनेस समस्या खड़ी कर सकती है. उसके लिए इस खिलाड़ी को ध्यान देना होगा.
उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया 12 जुलाई से शुरु हो रहे इस दौरे पर कमाल का खेल दिखाकर सभी सीरीज अपने नाम करेगा. एशिया कप 2023 ठीक इस दौरे के बाद होना है. जिसमें टीम के लिए आत्मविश्वास की जरूरत है.