Advertisment

भारत करना चाहेगा सीरीज पर कब्जा, ये है संभावित प्लेइंग 11

पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजर आज के मुकाबले पर रहने वाली है. क्यूंकि भारत अगर आज ये मुकाबला जीत जाता है तो यह भारत की लगातार T20 मुकाबले में आंठवी जीत होगी.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Ind vs WI second T20

Ind vs WI second T20( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

भारत बनाम वेस्ट इंडीज (Ind vs WI second T20 ) मुकाबले में भारत अपनी पहली जीत दर्ज कर चुका है. भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 मुकाबले का आज दूसरा मैच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता (Eden Garden Stadium, Kolkata) में खेला जाना है. भारतीय टीम और उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत आज के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजर आज के मुकाबले पर रहने वाली है. क्यूंकि भारत अगर आज ये मुकाबला जीत जाता है तो यह भारत की लगातार T20 मुकाबले में आंठवी जीत होगी. भारत ने पहले ही पिछले मुकाबले में जीत हासिल पाकिस्तान (Pakistan) की बराबरी कर ली थी. अब अगर भारत को नंबर वन टीम बनना है तो भारत को लगातार दोनों T20 मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. 

अब अगर भारतीय टीम चाहती है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम (World’s number one team England) बने तो उसके लिए भारत को तीनों मैच अपने कब्जे में करने होंगे. इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन जाएगी. इंग्लैंड के पास 269 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं भारत के पास 267 रेटिंग प्वाइंट हैं. तीसरे नबंर पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम है, जिसके पास 266 रेटिंग प्वाइंट हैं.  इंग्लैंड (England) के आंकड़ों को पछाड़ने के लिए भारत को 2 पॉइंट्स और चाहिए इसके बाद भारतीय टीम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर देगी. 

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल टीमों ने ऑस्ट्रेलिया के इतने खिलाड़ियों को खरीदा

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान. 

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11 : कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड.

India national cricket team ind vs wi 2nd t20 Team India Playing XI india playing xi vs wi Captain Rohit Sharma India vs west indies t20 series Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment