Advertisment

फ्लॉप हुए तो क्या, 2 रन बनाते ही सैमसन ने रचा इतिहास, जानें महारिकॉर्ड

Sanju Samson Record : संजू सैमसन के लिए वेस्टइंडीज दौरा कुछ खास नहीं रहा. लेकिन 5वें T20I मैच में 2 रन बनाते ही उन्होंने इतिहास रच दिया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Sanju Samson Record

Sanju Samson Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sanju Samson Record : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका ना मिलने पर लगभग हर क्रिकेट फैन निराश होता है. मगर, वेस्टइंडीज दौरे पर सैमसन को भरपूर मौके मिले, लेकिन वो एक बार फिर उन मौकों को भुनाने में असफल रहे. लेकिन, 5वें T20I मैच में 2 रन बनाते ही उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर लिया है. वह T20 क्रिकेट में 6 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

13वें खिलाड़ी बने Sanju Samson

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5वें टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. भले ही वो अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन अपनी पारी के दौरान सिर्फ 2 रन बनाते ही संजू ने टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वह ये वह ये मुकाम हासिल करने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी हैं. सैमसन से पहले हिटमैन रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, गौतम गंभीर और अंबाती रायडू ऐसा कर चुके हैं. यहां देखें लिस्ट :-

11965 रन - विराट कोहली
11035 रन - रोहित शर्मा
9645 रन  - शिखर धवन
8654 रन -सुरेश रैना
7272 रन - रॉबिन उथप्पा
7271 रन - एमएस धोनी
7081 रन - दिनेश कार्तिक
7066 रन - केएल राहुल
6810 रन - मनीष पांडे
6638 रन - सूर्यकुमार यादव
6402 रन - गौतम गंभीर
6028 रन - अंबाती रायडू
6011 रन  - संजू सैमसन

ये भी पढ़ें : Sanju Samson Net Worth : IPL में धोनी से ज्यादा सैलरी लेते हैं सैमसन, सालभर की कमाई कर देगी हैरान

संजू सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन ने अपने टी-20 करियर में 246 मैच खेले हैं, जिसमें 132.95 की स्ट्राइक रेट से 6011 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं. इंटरनेशनल मैचों की बात करें, तो अब तक संजू ने 22 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 131.62 की स्ट्राइक रेट 333 रन बनाए हैं. वहीं IPL में स्टार प्लेयर 152 मैचों में 137.19 की स्ट्राइक रेट से 3888 रन बना चुका है, जिसमें 3 सेंचुरी शामिल हैं. 

Source : Sports Desk

sanju samson 6000 t20 runs sanju samson 6000 runs sanju-samson sanju samson indian team sanju samson run संजू सैमसन Sanju Samson Record संजू सैमसन रिकॉर्ड संजू सैमसन 6000 टी-20 रन Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment