Advertisment

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 166 रनों का लक्ष्य, सूर्या ने लगाई फिफ्टी

IND vs WI : सीरीज डिसाइडर मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 166 रन का टारगेट सेट किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव 61 का अहम योगदान रहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs WI mid innings

IND vs WI mid innings( Photo Credit : Social Media)

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में टीम इंडिया ने उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की. सूर्यकुमार यादव एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने फिफ्टी लगाई. नतीजन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/9 का स्कोर खड़ा किया है. अब यदि भारत को इस सीरीज को अपने नाम करना है, तो गेंदबाजों को 166 के स्कोर को डिफेंड करना ही होगा. बता दें, भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की अहम पारी खेली, वरना टीम के लिए 150 के पार पहुंचना भी मुश्किल हो गया था. 

Advertisment

Team India ने दिया 166 का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पावर प्ले में पहले यशस्वी जायसवाल 5(4) और फिर शुभमन गिल 9(9) रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, गिल ने आउट होने के बाद DRS नहीं लिया, लेकिन बाद में देखा गया की वह नॉटआउट थे, ऐसे में वो अगर DRS ले लेते, तो विकेट बचा सकते हैं. वहीं, तिलक वर्मा 27(18) के रूप में टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. 

संजू सैमसन एक बार फिर मिले हुए मौके को भुना नहीं पाए और 13(9) पर आउट हो गए. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी 61(45) रनों की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या 14, अर्शदीप सिंह 8 और कुलदीप यादव 0, अक्षर पटेल 13(10) पर आउट हुए. मुकेश कुमार 4* पर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने डिसाइडर मैच में 161/8 का स्कोर खड़ा किया. ऐसा लग रहा था कि 5वें मैच में एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा, मगर भारतीय बल्लेबाजों ने मानो कैरेबियाई बॉलर्स के सामने घुटने टेक दिए. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4, अकील हुसैन ने 2 और रोस्टन चेज ने 1 विकेट चटकाया. 

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने खुद खोला राज, 3 T20 मैचों में क्यों नहीं बना पाए थे रन

इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.

टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

Source : Sports Desk

Shubman Gill 5वें टी-20 में टीम इंडिया ने कितना टारगेट दिया team india ne kitna target diya Ind Vs Wi SURYAKUMAR YADAV team india st target hardik pandya Team India
Advertisment
Advertisment