शुभमन गिल ने खुद खोला राज, 3 T20 मैचों में क्यों नहीं बना पाए थे रन

Shubman Gill On His Performance : शुभमन गिल ने चौथे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 77 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी पर खास प्रतिक्रिया दी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs wi shubman gill opens about 3 t20i match why he cant score

ind vs wi shubman gill opens about 3 t20i match why he cant score( Photo Credit : Social Media)

Shubman Gill On His Performance : वेस्टइंडीज के साथ खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. अहम मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने बल्ले से कमाल दिखाया. जहां, Shubman Gill 77 रन बनाकर आउट हुए, वहीं जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन ने बताया कि आखिर पिछले 3 मैचों में वह रन क्यों नहीं बना पा रहे थे. 

Advertisment

Shubman Gill ने खोला राज

वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में Shubman Gill का बल्ला शुरुआती 3 मैचों में पूरी तरह से खामोश दिखाय. वह 3, 7 और 6 के निजी स्कोर पर आउट हुए. लेकिन फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में गिल ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. गिल और जायसवाल के बीच 165 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी हुई, जिसने भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

शानदार जीत के बाद गिल ने अर्शदीप सिंह से बात करते हुए अपनी बैटिंग को लेकर कहा, “शुरुआती 3 मैचों में तो मैं 10 रन भी नहीं बना पाया था, आज विकेट बेहतर था, इसलिए मैंने इसका पूरा फायदा उठाया. जब हमें अच्छी शुरुआत मिली तो हम बस इसे खत्म करना चाहता था. टी20 फॉर्मेट में ऐसा ही होता है. जब आपके पास 3-4 मैच होते हैं, जहां अच्छे शॉट को भी कभी-कभी फील्डर पकड़ लेता है. आप तेजी से रन बनाने पर नजर रखते हैं, आपके पास अधिक सोचने का टाइम नहीं होता. अपनी मूल बातों को याद रखना बहुत जरूरी है. आप बस ये देखिए कि जब आप लगातार रन बना रहे थे तो आपका टेम्पलेट क्या था. आपको पहचानना होगा कि आप क्या कोई गलती कर रहे हैं. मुझे लगा कि मैं 3 मैचों में से एक में भी कोई ऐसी गलती नहीं की थी. लेकिन मैं अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका.”

ये भी पढ़ें : IND vs WI : टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात

5वें मैच में भी गिल से होगी उम्मीद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ पहुंची है. अब सीरीज निर्णायक मैच 13 अगस्त यानि रविवार को खेला जाना है. अहम मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल पर टिकी होंगी. यदि ये जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देती है, तो भारत के लिए सीरीज पर कब्जा जमाना कुछ हद तक आसान हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें : शुभमन और यशस्वी की जोड़ी ने अमेरिका में मचाया तहलका, रच दिया इतिहास

Source : Sports Desk

Shubman Gill भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप Indian Batter Shubman Gill Ind Vs Wi IND vs WI T20 international Indian Cricket team शुभमन गिल Shubman Gill's bad form
      
Advertisment