logo-image

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास

भारत (India) ने आज आपना 1000वां वनडे मुकाबला खेला है. इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने देश को गौरवान्वित कर दिया है.

Updated on: 06 Feb 2022, 07:52 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Team India) ने आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) का पहला मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत (India) ने आज आपना 1000वां वनडे मुकाबला खेला है. इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने देश को गौरवान्वित कर दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने 43.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) 8 रन बनाकर आउट हुए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने 11 रन का योगदान दिया. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने नाबाद 26 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर ने लता दीदी को मां कहा तो हो गईं थी भावुक

भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों पर पकड़ बनाए रखी. यही वजह है कि वेस्टइंडीज की टीम 176 रन पर ही सिमट गई. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 49 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को एक विकेट मिला.