IND vs WI: 4th टी20 में टीम की ये हो सकती है प्लानिंग, सीरीज पर रहेगी नजर

IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi 4th t20 match planning update in hindi

ind vs wi 4th t20 match planning update in hindi ( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज को छोटे टारगेट पर रोकने में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अहम भूमिका निभाई. अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच (IND vs WI T20) में तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 37 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के निकले. अब बात आती है चौथे मुकाबले की. टीम इंडिया के लिए हर एक मुकाबला जीतना जरूरी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'तुझे ड्रेसिंग रूम में बताता हूं', देखिए सूर्या और तिलक के बीच मजेदार बातचीत

तीसरे मुकाबले की प्लानिंग थी सुपरहिट

प्लानिंग की बात करें तो टीम को तीसरे मुकाबले के जैसा ही काम करना होगा. मिडिल ऑर्डर में किसी एक खिलाड़ी को जिम्मेदारी समझनी होगी. साथ में गेंदबाजी के समय टाइम से टाइम विकेट हांसिल करने ही होंगे. अगर साझेदारी वेस्टइंडीज की टीम  बना लेती है तो फिर कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए समस्या हो सकती है. इसलिए टीम के हर एक खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. नहीं तो फिर टी20 सीरीज में समस्या खड़ी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IND vs WI : तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए चाहिए था 1 रन, हार्दिक ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, बुरी तरह भड़के फैंस

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (IND vs WI T20)

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.

Source : Sports Desk

tilak verma not completes fifty tilak verma India vs West Indies Ind Vs Wi Indian Cricket team hardik pandya Team India
      
Advertisment