Advertisment

IND vs WI 3nd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया.  इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ind vs wi 3

Rohit Sharma, Bhuvneshwar Kumar( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs WI 3nd T20:  वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत (India) ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया.  इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने खेला 76 रनों की पारी  

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrma) के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे, लेकिन रोहित 5 गेंदों  में 11 रन बनाकर मैदान से बाहर चले गए. उनकी पीठ में दिक्कत थी, इस वजह से वे रिटायर हर्ट हुए. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 27 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 26 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल है. जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत को टेबल टेनिस में मिला गोल्ड, पदकों की संख्या में इजाफा

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों 164 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन कायले मेयर्स ने बनाया. उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े.  ओपनर ब्रेंडन किंग ने 20 गेंदों का सामना किया और 20 रन बनाकर आउट हुए. रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान निकोलस पूरन 22 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 33 रन देकर एक विकेट लिया. आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला.

HIGHLIGHTS

  • तीसरे टी20 मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता
  • भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
India take lead 2-0 ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता सीरीज India vs West Indies सूर्यकुमार यादव भारत बनाम वेस्टइंडीज ind vs wi 3rd t20 Rohit Sharma IND vs WI T20 Series Team India India won by 7 wicket in 3rd t20 टीम इंडिया रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment