IND vs WI 3nd T20: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. सेंट किट्स (Saint Kitts) में खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की बजाए रात 9.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच शुरू होने में काफी देरी हो गई थी. दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की बजाए रात 11 बजे शुरू हुआ. इसी बात के मद्देनज़र रखते हुए आयोजकों ने तीसरे टी20 मैच को थोड़ी देर से शुरू करवाने का फैसला लिया है.
बीसीसीआई ने मैच की नई टाइमिंग के बारे में ट्वीट कर कहा, ''सेंट किट्स में 2 अगस्त को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का टाइम बदला गया है. अब भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे की बजाए रात 9 बजे टॉस होगा, जबकि मैच की शुरुआत रात 9.30 बजे होगी.''
हालांकि मैच की समय में बदलाव सिर्फ तीसरे मैच पर ही लागू होगा. सीरीज का चौथा मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाना है, जबकि पांचवा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ही शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला 9वां मेडल
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहला मुकाबला जीता था, लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम जोरदार वापसी करते हुए भारत को पांच विकेट से हराया. फिलहाल दोनों टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.