/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/02/mukesh-kumar-ap-2-19.jpg)
ind vs wi 3rd odi match update team india won by 200 run( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI: तो आखिरकार टीम इंडिया ने अपने शानदार खेल के दम पर वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दे ही दी. पिछले दो वनडे मुकाबले टीम इंडिया के लिए ठीक नहीं रहे थे. पर तीसरे मुकाबले में टीम ने वेस्टइंडीज को 200 रन के अंतर से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. कल का मुकाबला दोनो ही टीमो के लिए करो या मरो वाला था. पर टीम इंडिया ने दिखा ही दिया कि नंबर एक की टीम होना ऐसे ही बात नहीं है. कल टीम एक चैंपियन की तरह खेल रही थी.
ये भी पढ़ें : कप्तान रोहित, कोच द्रविड़ या फिर कोई और... कौन चुनता है प्लेइंग-XI?
टीम ने की कमाल की बल्लेबाजी
टीम की बल्लेबाजी कल शानदार रही. ओपनिंग से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या सभी फॉर्म में नजर आए. हालांकि टीम की फील्डिंग कल वो विश्वस्तरीय नजर नहीं आई है. लेकिन भारत अपनी इस कमी को दूर करना जानता है. ईशीन किशन, गिल और कप्तान हार्दिक ने शानदार अर्धशतक टीम के लिए बनाए. वहीं सूर्यकुमार, जडेजा अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आए.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब
गेंदबाजी भी नहीं रही पीछे
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं आईपीएल के हीरो मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके. टीम इंडिया कल अपने नाम के अनुसाल खेलते हुए नजर आई. उम्मीद करते हैं कि आने वाली टी20 सीरीज में भी टीम इसी तरह से खेलते हुए नजर आए. विश्व कप 2023 से पहले टीम के पास ज्यादा वनडे सीरीज नहीं हैं, इसलिए जो भी वनडे सीरीज आ रहीं हैं उनका इस्तेमाल अच्छे से करना होगा.
प्लेइंग 11 को करना होगा सेट
विश्व कप के लिहाज से टीम के अब अपनी एक सेट प्लेइंग 11 के साथ किसी भी वनडे में उतरना होगा. बिना किसी प्लेइंग 11 के विश्व कप की तैयारियां पुख्ता नहीं की जा सकती हैं.
Source : Sports Desk