ind vs wi 3rd odi match delayed start because 30 yard circle( Photo Credit : Social Media)
IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन तीसरे टी-20 मुकाबले की शुरुआत कुछ अजीब ही अंदाज में हुई. वैसे तो, मुकाबला 8 बजे शुरू होना था, लेकिन एक खास वजह के चलते मैच शुरू होने में देरी हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि, मैच में देरी की वजह कोई और नहीं बल्कि अंपायर्स की लापरवाही थी. चूंकि, वह ये चैक करना ही भूल गए थे कि ग्राउंड स्टाफ ने 30 यार्ड सर्कल ड्रॉ नहीं किया है.
देरी से क्यों शुरू हुआ T20I मैच?
30 yard circle is not drawn so there is a delayed start....!!!! pic.twitter.com/7dSwju4jCe
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा मैच देरी से क्यों शुरू हुआ? अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो आपको बता दें, हुआ कुछ यूं कि मैच शुरू करने के लिए दोनों टीमें और अंपायर्स भी मैदान पर पहुंच चुके थे. तब अचानक देखा गया कि... ये 30 यार्ड सर्कल तो ड्रॉ ही नहीं हुआ है. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ जल्दी से भागकर आए और तेजी से 30 यार्ड सर्कल ड्रॉ करने लगते हैं. इस वाक्ये के दौरान कमेंटेटर्स भी हैरान दिखे और उनका कहना है कि आज से पहले ऐसा नजारा तो कभी नहीं देखा, जब अंपायर्स थर्टी यार्ड्स सर्कल ही ड्रॉ करवाना भूल गए...
नियमों के मुताबिक, मैच से एक दिन पहले अंपायर्स मैदान में देख-रेख करते हैं. लेकिन इसके बावजूद मैच के शुरू होने तक 30 यार्ड का सर्किल नहीं लगाया गया था. इसके चलते, दोनों टीमों के प्लेयर्स मैदान में उतरने के बाद वापस गए, जिसके बाद सर्किल बनाया गया. नतीजन, कुछ देरी से मैच शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें : VIDEO : बाबर आजम से शादी करना चाहते हैं रमीज रजा, खुद LIVE मैच में जताई इच्छा
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
टीम इंडिया : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
Source : Sports Desk