logo-image

IND vs WI : चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी, 255 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

IND vs WI Live : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों पर सिमट गई है.

Updated on: 23 Jul 2023, 07:55 PM

नई दिल्ली:

India vs West Indies 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम भारत के 438 के जबाव में पहले ही सेशन में 255 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त ले ली है. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 75 और एलिक अथानाज ने 37 रन बनाए. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि आर अश्विन को 1 सफलता मिली. 

वेस्टइंडीज ने मैच के चौथे दिन 5 विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया. कैरेबियन टीम के लिए जेसन होल्डर और एलिक एथांजे बल्लेबाजी करने उतरे. मुकेश कुमार ने चौथे दिन के पहले ओवर में टीम इंडिया सफलता दिलाई. उन्होंने एलिक एथांजे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह वेस्टइंडीज टीम को छठा झटका लगा है. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को 7वां झटका दिया. उन्होंने जेसन होल्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सिराज ने अल्जारी जोसेफ के रूप में वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया. अल्जारी जोसेफ 4 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस तरह देखते ही देखते वेस्टइंडीज की पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : टीम इंडिया के कोच ने त्रिनिदाद पिच पर उठाए सवाल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर भी साधा निशाना

ऐसी रही टीम इंडिया की पहली पारी

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से पहले पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस मैच में कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की शानदार पारी खेली. रवीद्र जडेजा और आर अश्विन के बल्ले से भी अधर्शतक निकले.