logo-image

IND vs WI : दूसरे T20I में मजा खराब कर सकती है बारिश, यहां पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs WI 2nd T20I Weather Update : दूसरे T20I मैच के दौरान कैसा रहेगा गुयाना के मौसम का हाल? पिच किसका देगी साथ? जानिए यहां...

Updated on: 06 Aug 2023, 03:40 PM

नई दिल्ली:

IND vs WI 2nd T20I Weather Update : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक ओर जहां टीम इंडिया सीरीज में वापसी की ओर देखेगी, तो वहीं वेस्टइंडीज अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाते हुए सीरीज में दबदबा बनाने की कोशिश करेगी. मगर, इस मैच से पहले आइए आपको गुयाना के मौसम का हाल बता देते हैं कि 6 अगस्त को आखिर वहां बारिश के क्या हाल रहने वाले हैं...

6 अगस्त को कैसा रहेगा गुयाना का मौसम?

रविवार 7.30 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. अब 6 अगस्त के मौसम की बात करें, तो गुयाना में बारिश के काफी आसार हैं. मैच वेस्टइंडीज के समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा और दिन के समय 45% बारिश के चांसेस हैं. वहीं रात में ये घटकर 24% दिखा रहा है. वहीं तापमान 32 से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. 

ये भी पढ़ें : ऐसी हो सकती है Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका

कैसी रहेगी गुयाना की पिच?

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरा T20I मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें, तो यहां रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है. अब तक इस मैदान पर 11 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार चेज करने वाली टीम जीती है, तो वहीं सिर्फ 3 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है. बताते चलें, पहले मैच में टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. नतीजन, 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रही है.