New Update
संजू सैमसन या ईशान किशन किसे मिलेगा मौका?( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संजू सैमसन या ईशान किशन किसे मिलेगा मौका?( Photo Credit : Social Media)
IND vs WI 1st ODI Playing 11 : भारतीय टीम टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है और वह पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. फिलहाल की सबकी पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले वनडे में किसे-किसे मौका मिलता है.
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के दावेदार माने जा रहे हैं. अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग के दावेदार हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की ओपनिंग करते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: ODI सीरीज से पहले वेस्टइंडीज में खराब हुई भारतीय प्लेयर्स की हालत, BCCI को लिखा पत्र
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम मैनेजमेंट के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन में किसी एक को चुनना माथापच्ची वाला काम है. ईशान किशन ने टेस्ट सीरीज में खासा प्रभावित किया. जबकि संजू सैमसन ने आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि किसे प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप, एलिक एथिनेज़, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.
यह भी पढ़ें: RCB छोड़ने के बाद इन 5 खिलाड़ियों ने जीता है आईपीएल का खिताब, एक नाम चौंकाने वाला