logo-image

IND vs WI 1st ODI : कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का धमाल, महज इतने पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

IND vs WI 1st ODI Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने भारत को रनों का लक्ष्य दिया है.

Updated on: 27 Jul 2023, 09:08 PM

नई दिल्ली:

IND vs WI 1st ODI Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की 23 ओवरों में 114 रनों पर सिमट गई है. अब भारत को जीत के लिए 115 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान साई होप ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. जबकि भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा को 3 विकेट हासिल हुए. जबकि हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 सफलता मिली

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. हार्दिक पांड्या 7 रनों के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. वेस्टइंडीज के ओपनर काइल मेयर्स 2 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने. इसके बाद मुकेश कुमार ने एलिक के रूप में वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. एलिक 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah : बुमराह 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए हैं तैयार, इस सीरीज में खेलेंगे

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा. वे 23 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद वेस्टइंडीज को बड़ा झटका शिमरन हेटमायर के रूप में लगा है. पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हेटमायर को अपना शिकार बनाया. वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई टीम को कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और टीम देखते ही देखते 114 रनों पर सिमट गई. 

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार 

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), कायल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथनाज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी