logo-image

IND vs SL T20 Series : जानिए पूरा शेड्यूल, बदल गया है मैच का टाइम 

IND vs SL T20 Series Schedule : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज अब खत्म हो गई है. भारत ने इसे 2-1 से जीत लिया है. भारतीय टीम ने पहला वन डे मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीता, वहीं दूसरा रोमांचक मैच 3 विकेट से अपने नाम किया.

Updated on: 24 Jul 2021, 10:39 AM

नई दिल्ली :

IND vs SL T20 Series Schedule : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज अब खत्म हो गई है. भारत ने इसे 2-1 से जीत लिया है. भारतीय टीम ने पहला वन डे मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीता, वहीं दूसरा रोमांचक मैच 3 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा और आखिरी वन डे मैच श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया है. आखिरी वन डे में टीम इंडिया ने आधी से ज्यादा टीम बदल डाली और पांच नए खिलाड़ियों को डेब्यू करा दिया. कहीं न कहीं ये भी हार का कारण बनी. हालांकि आखिरी वन डे में भी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक बार लगा कि मैच फंस सकता है, लेकिन स्कोर काफी कम था, इसलिए श्रीलंका ने आखिरी मैच जीत लिया है. अब टी20 सीरीज की बारी है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Update News : एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली CSK सबसे पहले पहुंच सकती है UAE

भारत और श्रीलंका के बीच अब टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज में तीन मैच होने हैं. जिसका पहला मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा. यानी आखिरी वन डे और पहले टी20 मैच में केवल एक ही दिन का गैप है. हालांकि सारे मैच कोलंबो में ही खेले जाने हैं, इसलिए टीमों को कहीं जाना भी नहीं है. सीरीज का आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाना है, इसके बाद सीरीज समाप्त हो जाएगी. इस बीच आपको याद दिला दें कि वन डे मैच शाम को तीन बजे से शुरू होते थे, उससे आधे घंटे पहले ढाई बजे टॉस होता था, लेकिन अब टी20 सीरीज के मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे और उससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा. ये मैच रात करीब 12 बजे तक चलेंगे. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL : सूर्य कुमार यादव बने मैन ऑफ द सीरीज, शिखर धवन ने बताया हार का कारण

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया ने 6 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. वन डे सीरीज के आखिरी मैच में कई डेब्यू होने के बाद भी कुछ खिलाड़ी अभी ऐसे बचे हुए हैं, जिन्हें अभी इंटरनेशनल डेब्यू करना है. माना जा रहा है कि इस टी20 सीरीज में उन्हें भी मौका मिल सकता है. इसमें रितुराज गायकवाड हैं, जो आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं. देवदत्त पडिक्कल हैं, जो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी हैं, जो आईपीएले में केकेआर के लिए खेलते हैं. बाकी भी कुछ खिलाड़ियों को टी20 में डेब्यू करना है. देखना होगा कि क्या टीम इंडिया उसी रणनीति पर चलती है, जिस पर वन डे सीरीज में चली थी, यानी सीरीज जीतने के बाद मौका. या फिर कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ कुछ दूसरी रणनीति पर विचार करते हैं. 

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच : 25 जुलाई 
दूसरा मैच : 27 जुलाई 
तीसरा मैच :  29 जुलाई 

टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया