/newsnation/media/media_files/2025/09/26/ind-vs-sl-live-update-2025-09-26-21-51-37.jpg)
IND vs SL live update Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs SL: एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मैच भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अब देखना होगा कि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी लंकाई टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.
भारत ने दिया 203 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने शुरुआत तो तूफानी की थी, मगर उन्हें पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो महज 4(3) रन बनाकर आउट हो गए. फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 13 गेंद पर 12 रन बनाकर ही चलते बने.
मगर, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक और तूफानी पारी खेली और लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी. पहले तो उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
वहीं, संजू सैमसन 23 गेंद पर 39 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या 3 गेंद पर 2 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठे. आखिर में तिलक वर्मा 49(34) और अक्षर पटेल 21(15) रन पर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बोर्ड पर लगाए और श्रीलंका के सामने 203 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
Stat Alert 🚨 - #TeamIndia opener Abhishek Sharma now has the most runs in a T20 Asia Cup edition 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 26, 2025
He has scored 309 runs so far and becomes the first batter to achieve this feat. pic.twitter.com/xELyd078Kz
श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम ने मानो उनका पूरा प्लान चौपट कर दिया और एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा टोटल बना दिया. लंकाई गेंदबाजों की बात करें, तो महीश तीक्षणा, दुश्मंता चमीका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और कप्तान चरित असलंका के खाते में 1-1 विकेट आए. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि लंकाई टीम ने कमाल की फील्डिंग की और काफी रन रोके, वरना ये स्कोर और बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक लगाई तीसरी फिफ्टी, जानिए कुल कितने रन बनाए?