IND vs SL 2nd ODI LIVE : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब दूसरा वन डे मुकाबला होना है. तीन मैचों सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम तीन वन डे और तीन टी20 की सीरीज खेल रही है. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, ताकि आगे के आखिरी मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका देकर उनके प्रदर्शन को भी देखा जाए. सीरीज में छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना है. उधर श्रीलंका चाहेगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए. हालांकि टीम ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे नहीं लगता कि टीम पलटवार कर सकेगी. टीम इंडिया ने पहला मैच एकतरफा अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए आई खास खबर, रिषभ पंत को लेकर ये है अपडेट
भारत और श्रीलंका सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा, ये ये मैच भी कोलंबो के उसी आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पहला मैच खेला गया था. पहले ये सीरीज 13 जुलाई से ही शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसमें थोड़ा सा फेरबदल किया गया है. दूसरा वन डे मैच भारत के समय अनुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में खेले जाने वाले सभी वन डे मैच दोपहर बाद तीन बजे से देख सकते हैं. हालांकि उससे पहले ढाई बजे टॉस होगा. वहीं अगर टी20 मैचों की बात करें तो इस सीरीज में तीन मैच होने हैं. ये सभी मैच भारत के समयअनुसार शाम को आठ बजे से शुरू होंगे. इसके साथ ही टी20 मैचों में टॉस का वक्त शाम साढ़े सात बजे से होगा. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली छह मैचों की सीरीज के सारे मैच आप सोनी के स्पोट्र्स चैनल पर लाइव देख सकते हैं. वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो मोबाइल पर आप सोनी लिव एप आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और इसके साथ ही इसका जो भी सबस्क्रिप्शन चार्ज है, वो भी देना होगा, तभी आप इस पर मैच लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया : 6 साल में 27 वन डे मैच, अभी भी टीम में जगह पक्की नहीं, जानिए कौन!
टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
नेट गेंदबाज के रूप में शामिल खिलाड़ी : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.
श्रीलंका टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविस्का फर्नान्डो, बी राजापक्षे, पी, निशनाका, सी असालंका, वनिंदु हसारंगा, ए बंदारा, एम भानुका, एक उदारा, आर मेंडिस, सी करुणारत्ने, बी फर्नान्डो
वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे मैच : 18 जुलाई
दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई
तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला मैच : 25 जुलाई
दूसरा मैच : 27 जुलाई
तीसरा मैच : 29 जुलाई
Source : Sports Desk