/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/17/ishan-bhuvi-62.jpg)
ishan bhuvi ( Photo Credit : google search)
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी टी20 सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. चौथा टी-20 मैच आज (शुक्रवार) को राजकोट में है. दूसरी ओर इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए टीम घोषित हो चुकी है. भारतीय टीम में वैसे तो सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें लगी हुई हैं लेकिन आज दो खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निगाह हैं. पहले खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार. इसकी वजह है कि भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. भुवी ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ही उनसे आगे हैं. इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15-15 विकेट लिए हैं. इनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भुवनेश्वर को दो विकेट की जरूरत है. यहां तक की पंजाब किंग्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भारतीय टीम को शुभकामना दी है, उस पोस्ट में भुवी की ही तस्वीर लगाई है.
इसके अलावा ईशान किशन के प्रदर्शन पर भी खास निगाहें हैं. दरअसल, साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-3 स्थान पर एसोसिएट देशों नेपाल, UAE और रोमानिया के बल्लेबाजों का कब्जा है. बड़ी टीमों के बल्लेबाजों में सबसे आगे वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं. पूरन ने 2022 में 8 मैचों में 348 रन बनाए हैं वहीं, ईशान किशन ने 8 मैचों में 340 रन बनाए हैं. यानी चौथे टी-20 में 9 रन बनाते ही ईशान किशन निकोलस पूरन से आगे निकल जाएंगे. अब देखने वाली बात है कि मैच में क्या होता है.