/newsnation/media/media_files/2026/01/11/rishabh-pant-2026-01-11-09-42-23.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (ANI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज आज यानी रविवार से शुरू होने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं. उन्हें 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मैच से एक दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी जिसके कारण वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए.
ऋषभ पंत को साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है, जिसके चलते वो बाहर हो गए हैं. इस बीच सवाल उठता है कि पंत को टीम में कौन रिप्लेस करेगा. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक पंत का कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है. लेकिन इस सबके बीच फैंस के मन में सवाल बना हुआ है. उनकी जगह स्क्वाड में कौन लेगा, तो आइए इस बारे में जानते हैं.
Top two ranked teams. One battle for supremacy 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 10, 2026
Will Team India dominate the opener, or will the Kiwis make their mark?#INDvNZ 👉 1st ODI | Starts 11th JAN, 12.30 PM pic.twitter.com/1jm142jyN7
कौन लेगा टीम में ऋषभ पंत की जगह
ऋषभ पंत की जगह के तीन दावेदार हैं, जिनको न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इनमें सबसे ऊपर संजू सैमसन का नाम है. इसके बाद ईशान किशन को भी वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर आजमाने की उम्मीद है, क्योंकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका दिया गया है. इन दोनों के अलावा घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में बल्ले के साथ धमाल मचाने वाले ध्रुव जुरेल को भी पंत की जगह मौका दिया जा सकता है.
1 - संजू सैमसन
संजू सैमसन ने 2015 में टी20 और 2021 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 में खुद को साबित किया लेकिन वो वनडे में खुद को पूरी तरह अभी तक साबित नहीं कर पाए हैं. संजू ने 16 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 510 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 कैच और 2 स्टंपिंग भी हैं.
2 - ईशान किशन
ईशान किशन ने अपना वनडे डेब्यू भारत के लिए 2021 में किया था. वो 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने 27 वनडे मैचों की 24 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 933 रन बनाए हैं. उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है. ईशान विकेट के पीछे 13 कैच और 2 स्टंपिंग भी कर चुके हैं.
3 - ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, लेकिन फिर भी उनके पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा. वो विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: ऋषभ पंत क्यों हुए ODI सीरीज से बाहर? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us