/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-toss-update-team-south-africa-won-toss-opt-to-bat-first-today-match-playing-11-2025-11-14-09-05-51.jpg)
IND vs SA Toss update team south africa won toss opt to bat first today match playing 11
IND vs SA Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो वह अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के पक्ष में गिरा. जहां, बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय क्रिकेट टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतर रही है.
साउथ अफ्रीका ने टॉकस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस पर बावुमा ने प्लेइंग-11 में हुए एक बदलाव के बारे में बताया कि कगिसो रबाडा बाहर हुए हैं और उनकी जगह कॉर्बिन बॉश आए हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने टॉस पर बताया कि प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव हुए हैं. ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो नितीश कुमार रेड्डी की जगह लेंगे और अक्षर भी वापस आ गए हैं.
A look at #TeamIndia's Playing XI 🙌
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/i7UcpmmkF7
The Toss 🪙 goes into the favour of South Africa! 🇿🇦
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2025
Temba Bavuma wins the toss & the reigning WTC Champions will bat first at Kolkata!
Catch the LIVE action ⬇️#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉 https://t.co/uK1oWLgsfxpic.twitter.com/369oEzakzL
भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head)
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला अब तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं और अफ्रीकी टीम ने 18 मैच जीते. हेड टू हेड में अफ्रीकी टीम आगे नजर आ रही है. आपको बता दें, पिछली बार साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में भारत दौरे पर आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में भारत ने सभी 3 मैच जीते थे और 3-0 क्लीन स्वीप किया था.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us