/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/13/ind-vs-sa-23.jpg)
IND vs SA( Photo Credit : google search)
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज अभी तक भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की लिए निराशाजनक रही है. अभी तक के दोनों मैच भारत हार चुका है. अब तीन मैच बचे हैं, जो भारत को किसी भी हाल में जीतने होंगे. दो मैचों में भारत की हार के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर हार के क्या कारण रहे. दूसरे मैच में हारने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा था कि हम लोग 10-15 रन और बनाते तो मैच का परिणाम बदल सकता था. हालांकि अभी भी बड़ा सवाल ये है कि अब आगे जीत के लिए क्या बदलाव करने होंगे.
इसे भी पढ़ें: कोहली जिस काम के लेते हैं 5 करोड़, धोनी वो काम ही नहीं करते
फिलहाल प्रदर्शन के आधार पर देखें तो अगले मैच में कुछ खिलाड़ियों की जगह बदली जा सकती है. इसमें पहला नाम युजवेंद्र चहल का है. पहले मैच में उन्होंने 2.1 ओवरों में 26 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला. दूसरे मैच में उन्हें विकेट भी एक ही मिला. चहल ने इस मैच में भी चार ओवरों में 49 रन दे डाले. ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि क्या चहल अगले मैच में रहेंगे. कमाल की बात है कि हाल ही में आईपीएल में चहल ने शानदार गेंदबाजी की और सीरीज में 27 विकेट झटककर पर्पल कैप जीती. इसके तुरंत बाद उनका आउट ऑफ फॉर्म होना आश्चर्यजनक है. वहीं, इस लिस्ट में आवेश खान का नाम आता है. आवेश खान ने भी दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है. ऐसे में उनके स्थान पर कोई और खिलाड़ी भी आ सकता है. सबसे बड़ी बात आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अभी बाहर बैठे हैं, जिन्हें कभी भी मौका दिया जा सकता है.
इसके अलावा दोनों मैचों में अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. ऐसे में तमाम सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों को टीम में रखने की क्या जरूरत है. बता दें कि दूसरे टी-20 मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अक्षर पटेल के स्थान पर रवि बिश्नोई को शामिल किया जाना चाहिए. इस मैच में तो वसीम जाफर की सलाह पर अमल नहीं हुआ लेकिन अब तीसरे मैच पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें हैं कि क्या यह खिलाड़ी बदले जाते हैं या नहीं.