IND vs SA: पहले वनडे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, धोनी का खास संभाल सकता है नंबर-4 की जिम्मेदारी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसकी प्लेइंग-11 में तैयार करने के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसकी प्लेइंग-11 में तैयार करने के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA team india predicted playing 11 for first odi match against south africa in ranchi

IND vs SA team india predicted playing 11 for first odi match against south africa in ranchi

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी इसी इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों ही कप्तान बेस्ट इलेवन के साथ खेलना चाहेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisment

टॉप ऑर्डर

साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का ओपन करना लगभग तय ही है. वहीं, विराट कोहली का अपने फिक्स स्पॉट यानि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना भी तय है.

नंबर-4 पर कौन आएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर-4 की गुत्थी है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. मगर, साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले रांची वनडे मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर-4 की जिम्मेदारी सौंप सकती है. गायकवाड़ लंबे वक्त से एमएस धोनी के साथ CSK का हिस्सा हैं और टीम की कमान भी संभालते हैं. वहीं, गायकवाड़ लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद नंबर-5 पर केएल राहुल, नंबर-6 पर ऋषभ पंत आ सकते हैं, जो विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. 

ऑलराउंडर और बॉलर्स

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 2 स्पिन ऑलराउंडर्स को भारत की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव भी रांची की पिच पर अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करते दिख सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है.

रांची वनडे के लिए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉश‍िंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत में पिछली बार कब जीती थी वनडे सीरीज? क्या रिकॉर्ड जानते हैं आप...

ind-vs-sa
Advertisment