/newsnation/media/media_files/2025/11/24/ind-vs-sa-team-india-is-facing-threat-of-follow-on-in-guwahati-test-to-avoid-this-india-will-have-to-score-at-least-290-2025-11-24-13-20-00.jpg)
IND vs SA team india is facing threat of follow-on in Guwahati Test to avoid this India will have to score at least 290
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सेशन दर सेशन टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. अब हालत ऐसी हो गई है कि टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं कि कितने रन बनाकर टीम इंडिया इस खतरे को टाल सकती है.
भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें सेशन दर सेशन बढ़ती जा रही है. जहां, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, वहीं भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए दूसरे दिन लंच के तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं.
फॉलोऑन खिलाने का क्या है नियम?
टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, पांच दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाले मैच में, जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है और कम से कम 200 रनों से आगे होती है, उसके पास दूसरी टीम को फॉलोऑन देने का विकल्प होता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीकी की टीम भारतीय क्रिकेट टीम को फॉलोऑन खिला सकती है, क्योंकि टीम इंडिया अभी भी 315 रनों से पीछे है.
कितने रन बनाकर फॉलोऑन खेलने से बच सकता है भारत?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन लंच तक 7 विकेट गंवाकर 174 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं और वह अभी भी 315 रनों से पीछे है. इसलिए अब यदि भारत को खुद को फॉलोऑन खेलने से बचाना है, तो उसे कम से कम 116 रन बनाने होंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम के लिए इतने रन बनाना आसान नहीं होगा, क्योंकि उसने पहले ही अपने सभी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. क्रीज पर कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:IND vs SA: साउथ अफ्रीका से पिछली बार घर में कब हारी थी टीम इंडिया? जानिए तब कौन था भारत का कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us