/newsnation/media/media_files/2025/11/15/ind-vs-sa-team-india-all-on-189-runs-took-30-runs-lead-during-kolkata-test-against-south-africa-2025-11-15-13-43-35.jpg)
IND vs SA team india all on 189 runs took 30 runs lead during kolkata test against south africa
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 189 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर महज 30 रनों की लीड ही बना पाई है.
189 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से भी पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. हैरानी की बात है कि इस पारी में भारत का एक भी खिलाड़ी शतक तो छोड़िए 40 प्लेस स्कोर भी नहीं बना पाया. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी केएल राहुल ने खेली, जो महज 39 रन के स्कोर पर आउट हुए.
उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर 29(82), ऋषभ पंत 27(24) रवींद्र जडेजा 27(45) रन बनाकर आउट हुए. इस निराशाजनक बल्लेबाजी के चलते पूरी टीम महज 62.2 ओवर में 189 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. आपको बता दें, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 4(3) रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे और फिर वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सके.
Innings Break!#TeamIndia have secured a lead of 3⃣0⃣ runs in the first innings 👍
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
Over to our bowlers in the second innings!
Scorecard ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/pyAO3XPGfA
30 रनों की भारत को मिली लीड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 159 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम 189 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 30 रनों की लीड ले ली है.
159 पर ऑलआउट हुई थी साउथ अफ्रीका
कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम ने 55 ओवर बल्लेबाजी की और 159 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. अफ्रीकी टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. जहां, टीम के लिए सबसे बड़ी पारी एडन मार्करम ने खेली, जो महज 31 रन पर आउट हुए. उनके अलावा तो कोई बल्लेबाज 30 प्लस स्कोर भी नहीं बना सका और टीम 159 पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट, बताया कब मैदान पर करेंगे वापसी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us