IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में 189 रनों पर सिमट गई भारतीय पारी, पहली पारी में मिली इतने रनों की बढ़त

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में 189 के स्कोर पर ही सिमट गई है. इस तरह भारत ने पहली पारी में मामूली बढ़त ली है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में 189 के स्कोर पर ही सिमट गई है. इस तरह भारत ने पहली पारी में मामूली बढ़त ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA team india all on 189 runs took 30 runs lead during kolkata test against south africa

IND vs SA team india all on 189 runs took 30 runs lead during kolkata test against south africa

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 189 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर महज 30 रनों की लीड ही बना पाई है.

Advertisment

189 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से भी पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. हैरानी की बात है कि इस पारी में भारत का एक भी खिलाड़ी शतक तो छोड़िए 40 प्लेस स्कोर भी नहीं बना पाया. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी केएल राहुल ने खेली, जो महज 39 रन के स्कोर पर आउट हुए.

उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर 29(82), ऋषभ पंत 27(24) रवींद्र जडेजा 27(45) रन बनाकर आउट हुए. इस निराशाजनक बल्लेबाजी के चलते पूरी टीम महज 62.2 ओवर में 189 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. आपको बता दें, भारतीय कप्तान शुभमन गिल 4(3) रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे और फिर वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सके.

30 रनों की भारत को मिली लीड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 159 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम 189 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 30 रनों की लीड ले ली है.

159 पर ऑलआउट हुई थी साउथ अफ्रीका

कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम ने 55 ओवर बल्लेबाजी की और 159 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. अफ्रीकी टीम की ओर से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली. जहां, टीम के लिए सबसे बड़ी पारी एडन मार्करम ने खेली, जो महज 31 रन पर आउट हुए. उनके अलावा तो कोई बल्लेबाज 30 प्लस स्कोर भी नहीं बना सका और टीम 159 पर ही सिमट गई.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट, बताया कब मैदान पर करेंगे वापसी?

ind-vs-sa
Advertisment