Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट, बताया कब मैदान पर करेंगे वापसी?

Shubman Gill Injury Update: कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल ने महज 3 गेंदें खेलकर मैदान छोड़ दिया. इसपर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी है.

Shubman Gill Injury Update: कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल ने महज 3 गेंदें खेलकर मैदान छोड़ दिया. इसपर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill Injury update bcci reveal why captain leave ground during ind-vs-sa-kolkata test day-2

Shubman Gill Injury update bcci reveal why captain leave ground during ind-vs-sa-kolkata test day-2

Shubman Gill Injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, तो वह सिर्फ 3 गेंदें खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए. इस मामले पर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी दी है और बताया है कि शुभमन को क्या हुआ है?

Advertisment

BCCI ने शुभमन गिल की इंजरी पर दी ऑफिशियल अपडेट?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच में महज 3 गेंद खेलकर वापस लौट गए थे. तभी से फैंस के बीच हलचल मच गई थी कि आखिर कप्तान को क्या हुआ? गिल की फिटनेस पर अब बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट जारी कर दी है. BCCI ने पोस्ट में लिखा- 'शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा.'

कैसे चोटिल हुए शुभमन गिल?

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. पारी के 35वें ओवर में उन्होंने स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर के खिलाफ स्वीप शॉट खेलकर चौके से अपना खाता खोल लिया. लेकिन शॉट खेलते ही उनकी गर्दन में तकलीफ होने लगी, भारतीय कप्तान दर्द से कराहने लगे. ये देखकर टीम इंडिया के फिजियो तुरंत मैदान पर आए, उन्होंने गिल से हाल-चाल पूछा. मगर, कप्तान को आराम नहीं मिला और फिजियो के साथ ही वह मैदान से बाहर आ गए. नतीजन, 3 गेंद पर 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

bcci ind-vs-sa Shubman Gill
Advertisment