IND vs SA: 9 दिसंबर से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी टी-20 सीरीज, नोट कर लीजिए पूरा डेट, टाइम और शेड्यूल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इसकी डीटेल्स के बारे में जानते हैं...

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इसकी डीटेल्स के बारे में जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA T20I Series Schedule

IND vs SA T20I Series Schedule

IND vs SA T20I Series Schedule: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. जहां, टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, तो वहीं, अफ्रीकी कप्तान होंगे एडेन मार्करम. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज हारकर और वनडे सीरीज जीतकर आ रही है और अब मेजबान टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह फटाफट फॉर्मेट वाली सीरीज को जीतकर इस दौरे का अंत कर सके. तो आइए इससे पहले आपको टी-20 सीरीज के शेड्यूल, टाइम और स्क्वाड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगी टी-20 आई सीरीज?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसे मेहमान टीम ने 2-0 से जीत लिया. फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. अब बारी है टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 आई सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है और एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाली सीरीज होना तो तय है. ये सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20 मैच- 9 दिसंबर; कटक

दूसरा T20 मैच- 11 दिसंबर; चंडीगढ़

तीसरा T20 मैच- 14 दिसंबर; धर्मशाला

चौथा T20 मैच- 17 दिसंबर; लखनऊ

पांचवां T20 मैच- 19 दिसंबर; अहमदाबाद

ये भी पढे़ं: किस आईपीएल ओनर पर आया गौतम गंभीर को इतना गुस्सा, बोले- उन्हें अपनी हद में ही रहना चाहिए'

india-vs-south-africa IND vs SA
Advertisment