Advertisment

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने बनाए T20I में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन, धवन को पछाड़ा

भारत (India) ने पहले ही टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को धूल चटा दी. टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
surya

Suryakumar Yadav( Photo Credit : BCCI)

Advertisment

IND vs SA T20: भारतीय टीम ने पहले ही टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को धूल चटा दी. टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 106 रन ही बना पाई. जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस शानदार पारी की बदौलत सूर्यकुमार ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया. सूर्याकुमार भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय प्लेयर ने बनाया है Women's Asia Cup में सबसे ज्यादा रन, जानें कुछ खास रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ वह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पीछे छोड़ दिया है. शिखर धवन ने साल 2018 में एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे. वहीं इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है. उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 641 रन बनाए थे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने साल 2018 में एक कैलेंडर ईयर में 590 रन बनाए थे.

एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन

सूर्यकुमार यादव - 695 रन, 2022*
शिखर धवन - 689 रन, 2018
विराट कोहली - 641, 2016
रोहित शर्मा - 590, 2018

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका Suryakumar Yadav record india-vs-south-africa shikhar-dhawan SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव ind-vs-sa Team India Suryakumar Yadav T20 International record टीम इंडिया Suryakumar Yadav Most runs in a calendar year
Advertisment
Advertisment
Advertisment