logo-image

IND vs SA Series : फिर बदला जाएगा टीम इंडिया का कप्‍तान, फंस गया मामला!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट और तीन वन डे मैच खेलने हैं. टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है और इसके कप्‍तान विराट कोहली ही होंगे.

Updated on: 14 Dec 2021, 11:51 AM

नई दिल्‍ली :

भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज अब करीब है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया इस वक्‍त मुंबई में है और अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर रही है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट और तीन वन डे मैच खेलने हैं. टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है और इसके कप्‍तान विराट कोहली ही होंगे. लेकिन इससे पहले कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो, रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और बीसीसीआई ने बताया है कि वे पूरी टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे मामला फंस गया है, क्‍योंकि रोहित शर्मा ही टेस्‍ट टीम के उपकप्‍तान हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA : रोहित शर्मा के बाहर होने से टीम इंडिया और BCCI के सामने ये बड़ा संकट 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट  सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. इस टीम में अजिंक्‍य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को उपकप्‍तान बनाया गया था. हालांकि अजिंक्‍य रहाणे टीम इंडिया के सदस्‍य हैं. लेकिन अब जबकि रोहित शर्मा टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं रह गए हैं तो क्‍या फिर से अजिंक्‍य रहाणे को ही कप्‍तान बनाया जाएगा या फिर किसी और को ये जिम्‍मेदारी दी जाएगी. वैसे उपकप्‍तानी के प्रबल दावेदार तो अजिंक्‍य रहाणे ही हैं, लेकिन बीसीसीआई अगर भविष्‍य के लिए देखेगी तो फिर केएल राहुल या फिर रिषभ पंत इस टीम के उप कप्‍तान हो सकते हैं. माना जा रहा है कि जल्‍द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 All Team Retention List : ये 5 खिलाड़ी रिटेन, कहीं टीमों को भारी न पड़ जाए

इस बीच एक बड़ी समस्‍या ये भी है कि रोहित शर्मा को वन डे सीरीज की कप्‍तानी दी गई है. वैसे तो अभी तक रोहित शर्मा केवल टेस्‍ट सीरीज से ही बाहर हुए हैं, ऐसे में सवाल ये भी है कि क्‍या वे वन डे सीरीज तक ठीक हो पाएंगे और वन डे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं. जब सेलेक्‍टर्स ने टेस्‍ट टीम का ऐलान किया था, उसी दिन वन डे टीम की कप्‍तानी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को दी गई थी, लेकिन अगर वे कहीं वन डे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को नया कप्‍तान भी मिल सकता है. इस खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज में तो रहेंगे लेकिन वन डे सीरीज के लिए उन्‍होंने बीसीसीआई से आराम की बात कही है, यानी वे वन डे टीम का हिस्‍सा शायद न हों. ऐसे में अगर विराट कोहली के साथ साथ रोहित शर्मा भी नहीं होंगे तो मामला और भी फंस जाएगा. फिर कौन कप्‍तान बनेगा, ये भी बड़ा सवाल है. अभी रोहित शर्मा की जांच की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और उसके बाद आगे के ऐलान किए जाएंगे. सभी की नजर इस बात पर है कि बीसीसीआई क्‍या फैसला करती है.