IND vs SA: वाईजैक में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, 2-1 से अपने नाम की सीरीज

IND vs SA: वाईजैक में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया है.

IND vs SA: वाईजैक में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA result update

IND vs SA result update

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला गया. सीरीज निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 271 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया. भारत ने 40वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. आपको बता दें, भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिफ्टी लगाकर दूसरे छोर से भारत को लक्ष्य की दहलीज पार कराने में मदद की.

Advertisment

भारत ने 9 विकेट से वाईजैक में साउथ अफ्रीका को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने वाईजैक में खेले गए तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 271 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर ही टारगेट को चेज कर लिया और 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनाई. मगर, तभी रोहित शर्मा 75 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया और भारतीय टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया. दूसरे छोर पर मौजूद थे विराट कोहली, जिनके बल्ले से विनिंग रन आए. कोहली 45 गेंदों पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.

यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक

साउथ अफ्रीका के दिए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.इसके बाद भी यशस्वी रुके नहीं और 121 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे. यशस्वी ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए.

भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. वहीं, रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे को साउथ अफ्रीका ने जीता. मगर, फिर टीम इंडिया ने वापसी की और वाईजैक में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा से पहले ये 3 भारतीय बना चुके हैं 20 हजार इंटरनेशनल रन, क्या इन दिग्गजों के नाम जानते हैं आप...

IND vs SA
Advertisment