logo-image

IND vs SA : बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज दिखाएंगे जलवे, जानें दूसरे T20 में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

IND vs SA 2nd T20I Pitch Update : दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के सेंट जार्ज पार्क में खेला जाएगा. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कैसा रहने वाला मैच के दौरान पिच का मिजाज...

Updated on: 12 Dec 2023, 03:34 PM

नई दिल्ली:

IND vs SA 2nd T20I Pitch Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के सेंट जार्ज पार्क में 12 दिसंबर को खेला जाएगा. पहला मैच बारिश में धुलने के बाद अब दूसरे मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अब आप अगर ये जानना चाहते हैं कि मैदान पर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा या फिर बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नजर आएंगे. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि सेंट जार्ज पार्क में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?

कैसा होगा पिच का मिजाज?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला Gqeberha के सेंट जार्ज पार्क में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं, एक मैच चेजिंग टीम ने जीता है. आकंड़ों पर नजर डालें तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है. तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं. आपको बता दें, इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट टीम स्कोर 179 रहा है.

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया दिमाग, इस नए नियम के साथ IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत !

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Gqeberha का मौसम 12 जुलाई को एक बार फिर क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. चूंकि यहां बारिश की काफी अधिक संभावना है. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो दोपहर में बारिश के चांसेस 70% तक है और रात में ये प्रतिशत घटकर 22% हो रहे हैं. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि दूसरा टी-20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, ये मैच रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा, जब बारिश की संभावना दिन की तुलना में कम है. इसके अलावा हवा 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकती है. ह्यूमिडिटी 75% से 78% तक रह सकती है.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका : रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.